Kathgodam: Railway Station: Train: Update: रेलवे प्रशासन ने अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए काठगोदाम और लालकुआं से चलने वाली दो ट्रेनों को 11 मई, 13 मई, 14 मई को निरस्त करने का निर्णय लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 15016 लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस 13 मई 2025 को तथा गाड़ी संख्या 15015 अमृतसर- लालकुआं एक्सप्रेस को 14 मई 2025 को निरस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही 12208 जम्मूतवी -काठगोदाम एक्सप्रेस गाड़ी 11 मई 2025 को तथा 12207 काठगोदाम – जम्मूतवी एक्सप्रेस गाड़ी को 13 मई 2025 को निरस्त कर दिया गया है।

