Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: संपर्क क्रांति सहित दो ट्रेनें हुईं निरस्त, तीन महीने का शेड्यूल जारी


हल्द्वानी: जाड़े शुरू हुए नहीं कि कोहरे का सीजन भी आ गया। खासकर मैदान इलाकों में ठंड बढ़ते ही कोहरे की समस्या ट्रेन यात्रा को बड़ा प्रभावित करती है। इस बार भी कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने वाला है। रेलवे द्वारा निरस्त ट्रेनों की सूची जारी की गई है।

बता दें कि इस सूची में काठगोदाम और रामनगर रेलवे स्टेशन से छूटने वाली तीन ट्रेनें भी शामिल हैं। मतलब साफ है कि हल्द्वानी व आसपास के रेल यात्रियों को आने वाले कुछ महीने जरा मुसीबत का सामना करना पड़ेगा। बहरहाल, सफर करने से पहले ट्रेनों का नया शेड्यूल एक बार जरूर देख लीजिए।

Join-WhatsApp-Group

निरस्त हुईं ट्रेनें

ट्रेन संख्या 15036 काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस

दिसंबर में एक, तीन, छह, आठ, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29, 31 तारीख को निरस्त रहेगी
जनवरी में तीन, पांच, सात, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 तारीख को निरस्त रहेगी
फरवरी में दो, चार, सात, नौ, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 तारीख को निरस्त रहेगी

15035 दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस

दिसंबर में एक, तीन, छह, आठ, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29, 31 तारीख को निरस्त रहेगी
जनवरी में तीन, पांच, सात, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 तारीख को निरस्त रहेगी
फरवरी में दो, चार, सात, नौ, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 तारीख को निरस्त रहेगी

ट्रेन संख्या 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस

दिसंबर में चार, 11, 18, 25 तारीख को निरस्त रहेगी
जनवरी में एक, आठ, 15, 22, 29 तारीख को निरस्त रहेगी
फरवरी में पांच, 12, 19, 26 तारीख को निरस्त रहेगी

13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस

दिसंबर में छह, 13, 20, 27 तारीख को निरस्त रहेगी
जनवरी में तीन, 10, 17, 24, 31 तारीख को निरस्त रहेगी
फरवरी में सात, 14, 21, 28 तारीख को निरस्त रहेगी

रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने जानकारी दी और बताया कि इन ट्रेनों के अलावा ट्रेन संख्या 25036 रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस भी (एक, तीन, छह, आठ, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29, 31) दिसंबर, (तीन, पांच, सात, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31) जनवरी और (दो, चार, सात, नौ, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28) फरवरी को निरस्त रहेगी।

साथ ही (एक, तीन, छह, आठ, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29, 31) दिसंबर के अलावा (तीन, पांच सात, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31)जनवरी और (दो, चार, सात, नौ, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28) फरवरी को ट्रेन संख्या 25036 मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

To Top