Rudraprayag News

ये हुई ना बात…पहाड़ के उदय प्रताप सिंह बर्त्वाल ने MMA चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल


रुद्रप्रयाग: प्रदेश के युवा ना सिर्फ लोकप्रिय खेलों में बल्कि उभरते हुए खेलों में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं। भागीदारी के साथ ही युवा लगातार पदक जीतकर प्रदेश का नाम भी रोशन कर रहे हैं। इसी कड़ी में रुद्रप्रयाग निवासी उदय प्रताप सिंह ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट फाइट यानी एमएमए फाइट में गोल्ड मेडल जीत लिया है।

दरअसल ग्राम कुमोली मालकोटी के उदय प्रताप सिंह बर्त्वाल ने बेंगलुरु ओपन एमएमए चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। बता दें कि एमएमए फाइट एक ऐसी फाइट होती है जिसमें शारीरिक मजबूती के साथ साथ मानसिक तौर पर भी सशक्त होना जरूरी होता है। उत्तराखंड में युवाओं की अच्छी खेप अब इस खेल में भी अपना जौहर दिखा रही है।

Join-WhatsApp-Group

उदय प्रताप सिंह ने चैंपियनशिप की सीनियर मिडिल वेट डिवीजन में तमिलनाडु, हैदराबाद और महाराष्ट्र के धाकड़ एमएमए खिलाड़ियों को हराते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है। उदय की माता लीला बर्त्वाल व पिता गंभीर सिंह बर्त्वाल हैं। उदय के पिता गांव के प्रधान भी रह चुके हैं। बेटे की प्रारंभिक पढ़ाई सरस्वती शिशु मंदिर से हुई है।

कक्षा छह तक की पढ़ाई करने के बाद उदय भोपाल चले गए। जहां उन्होंने कुंग फू कराटे सीखे। भोपाल की साइंस एकेडमी धार से उदय ने 12वीं की कक्षा उत्तीर्ण की। इस दौरान उनकी ट्रेनिंग चलती रही। क्योंकि मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में ही करियर बनाना था, इसलिए उदय ने देहरादून आकर महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में एडमिशन लिया।

बता दें कि उदय ने यहीं से BPES (Bachelor in Physical Education and Sports) में ग्रेजुएशन किया है। फिलहाल उदय एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले कोच लक्ष्मण सिंह के अंडर रुद्रपुर में ट्रेनिंग कर रहे हैं। उदय के पिता अब भी चाहते हैं कि उनका बेटा फौज में जाए। वे बताते हैं कि उदय को बचपन से ही फाइटिंग का शौक था।

गौरतलब है कि छठीं बेंगलुरू ओपन एमएमए चैंपियनशिप में उदय प्रताप सिंह बर्त्वाल ने भारत के 20 राज्यों से आये हुए लड़ाकों को हराकर स्वर्ण पदक जीता है। उदय चाहते हैं कि अब वह इसी तरह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करें। वाकई अच्छा लगता है राज्य के युवाओं को आगे बढ़ता देख। ये युवा कभी अकेले आगे नहीं बढ़ते, इनके साथ एक पूरा समाज, पूरा क्षेत्र आगे बढ़ता है।

To Top