
Neet: Medical: Priyanka Agarwal: Rudrapur: उत्तराखंड की बेटियों ने एक बार फिर नीट परीक्षा में अपनी काबिलियत साबित की है। हर वर्ष की तरह इस बार भी कई होनहार छात्राओं ने परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर परिवार और प्रदेश का नाम रोशन किया है।
उधम सिंह नगर जिले की प्रियंका अग्रवाल ने भी नीट परीक्षा में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। रुद्रपुर निवासी प्रियंका ने अपने पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया स्तर पर 6,535वीं रैंक प्राप्त की है। उन्हें प्रयागराज के एम.एल.एन. मेडिकल कॉलेज में प्रवेश मिला है, जहां से वह एमबीबीएस की पढ़ाई करेंगी।
प्रियंका ने अपनी कोचिंग रुद्रपुर से की थी। उनकी स्कूली शिक्षा होली चाइल्ड स्कूल से पूरी हुई, जहां इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में उन्होंने 96.4% अंक हासिल किए थे। खास बात यह रही कि बायोलॉजी विषय में उन्होंने 100% अंक प्राप्त किए थे। उनकी इस उपलब्धि से परिवार बेहद खुश है। पिता मनोज अग्रवाल और माता रीना अग्रवाल अपनी बेटी की सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं। प्रियंका को लगातार शुभकामनाएँ और बधाइयाँ मिल रही हैं, जिससे उनके घर में उत्सव जैसा माहौल है।






