रुद्रपुर: एक ज़िंदगी को बचाने के चलते चार जानें चली गईं। ऊधमसिंह नगर क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में अबतक चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जिनका इलाज रुद्रपुर के प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार परिवार शादी से लौट रहा था।
ज़िंदगी का मीटर कितना और कब खुशियों की तरफ घूमेगा या कब गम की तरफ, इसका अंदाज़ा कोई नहीं लगा सकता है। बेटी के हाथ पीले कर, उसकी शादी कर, उसके बाद उसको विदा कर के घर लौट रहे परिवार की खुशियां झट से गम में तब्दील हो गईं। सड़क हादसे से परिवार हिल गया है।
यह भी पढ़ें: तमिलनाडु से रुद्रपुर पहुंचा खिलाड़ी निकला कोरोना संक्रमित, 10 दिन के लिए हुआ ISOLATE
किच्छा स्थित बसंत गार्डन निवासी जगदीश गोयल की बेटी की शादी सोमवार रात गदरपुर में थी। मंगलवार सुबह विदाई करवा कर परिजन घर पहुंच ही गए थे कि उन्हें मौत ने बुला लिया। साथ की एक महिला ने कहा लेट हो रहा है पहले मुझे घर छोड़ दो।
किसी को नहीं पता था कि आगे मोड़ पर मौत खड़ी है। मॉर्निंग वॉक के लिए निकला एफसीआई में कार्यरत चरन सिंह उम्र 40 पुत्र तेज सिंह निवासी किशनपुर किच्छा इंटराक फैक्ट्री के पास अचानक से कार के सामने आ गया। चालक ने उसे बचाने की कोशिश की मगर ना वह बच सका और ना ही गाड़ी। दरअसल गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: होटल में मिली 16 वर्षीय किशोरी की लाश, गायब है साथ में आया लड़का!
हादसा इतना भयंकर था कि मॉर्निंग वॉक पर निकले एफसीआई में कार्यरत चरन सिंह उम्र 40, कार सवार कुसुमलता उम्र 55 वर्ष पत्नी ज्योति प्रकाश शर्मा निवासी पुरानी गल्ला मंडी किच्छा, मंजू उम्र 62 पत्नी जगदीश निवासी बसंत गार्डन किच्छा तत्काल मौत हो गई। मृतकों की सूची में दुल्हन की मां भी शामिल है।
इंटराक फैक्ट्री के कर्मचारियों ने घायलों को कार से निकलवा कर अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार चंद्रावती आयु 50 वर्ष निवासी सिसैया सितारगंज की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। आगे की सीट पर बैठी मां निर्मला देवी पत्नी सुरेंद्र गोयल व गाड़ी चला रहा बेटा रॉकी गोयल पुत्र सुरेंद्र गोयल और अनिता पत्नी मदन गोपाल घायल हो गए। घायलों का रुद्रपुर के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें: नैनीताल रोड पर हद ही हो गई, नशेड़ियों ने पति को पीटा और पत्नी के कपड़े फाड़े