Dehradun News

उत्तराखंड में फिर से उज्जवला योजना, ये सभी शर्त पूरा होने पर मिलेगा फ्री सिलेंडर

UjjwalaYojana
Ad

UjjwalaYojana : PMUY : FreeGasConnection : BPLFamilies : GovernmentScheme : GasConnection : UttarakhandNews : उत्तराखंड में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे लोगों के लिए केंद्र सरकार की ओर से राहत की खबर है। केंद्र सरकार ने उज्जवला योजना (PMUY) की साइट फिर से खोल दी है। इस योजना के तहत जिन परिवारों के पास गैस सिलेंडर का कनेक्शन नहीं है, वे फ्री में इसका लाभ उठा सकते हैं।

राजधानी देहरादून में अभी तक लगभग 54,000 परिवार उज्जवला योजना का लाभ ले रहे हैं। योजना के लिए आवेदन मार्च 2024 में बंद हो गई थी, लेकिन अब 19 महीने बाद इसे फिर से खोल दिया गया है। इच्छुक उपभोक्ता अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उज्जवला योजना पर डीएसओ के.के. अग्रवाल ने कहा कि योजना का लाभ केवल उन परिवारों को मिलेगा जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। इसके लिए कुछ पात्रता व नियम तय किए गए हैं:

  1. उज्जवला योजना के लिए पात्रता और शर्तें…….
  2. परिवार की मासिक आय 10,000 से कम होनी चाहिए।
  3. परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी सेवा में नहीं होना चाहिए।
  4. किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 50,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  5. सिंचित भूमि 2.5 एकड़ से अधिक नहीं होनी चाहिए। मकान उपलब्ध कराए गए परिवारों के पास 30 मीटर से अधिक भूमि नहीं होनी चाहिए।
  6. परिवार के किसी भी सदस्य के पास वाहन नहीं होना चाहिए।
  7. योजना का गलत तरीके से लाभ लेने वाले पर कानूनी कार्रवाई होगी।
  8. सरकार का उद्देश्य है कि योजना का लाभ सही जरूरतमंद तक पहुंचे और हर पात्र परिवार को समय पर मुफ्त गैस कनेक्शन उपलब्ध हो।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top