Election Talks

UKD ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, डोईवाला से शिवप्रसाद सेमवाल बनें उम्मीदवार


देहरादून: विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों से चल रही है। तमाम विधानसभा सीट से लगातार दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं। प्रत्याशी की घोषणा करने से पहले दल मंथन कर रहा है। उत्तराखंड क्रांति दल इस मामले में सबसे आगे है। पार्टी ने चुनाव के लिए घोषणा पत्र और प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। मंगलवार को विस चुनाव लड़ने के लिए 16 प्रत्याशियों की पहली सूची भी जारी कर दी है।केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कहा कि एक बार फिर उक्रांद पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरेगी। भू-कानून, स्थाई राजधानी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार पार्टी के अहम मुद्दे हैं। जिन प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है वह अपने क्षेत्र में पूरी ताकत के साथ प्रचार करेंगे।

कुछ इस प्रकार है प्रत्याशियों के नाम

  • देवप्रयाग विस सीट से पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट
  • द्वाराहाट से पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी
  • श्रीनगर विस सीट से मोहन काला
  • धनोल्टी से ऊषा पंवार
  • लैंसडाउन से एपी जुयाल
  • अल्मोड़ा से भानु प्रकाश जोशी
  • काशीपुर से मनोज डोबरियाल
  • यमकेश्वर से शांति प्रसाद भट्ट
  • केदारनाथ से गजपाल सिंह रावत
  • रायपुर से अनिल डोभाल
  • देहरादून कैंट से अनिरुद्ध काला
  • डोईवाला से शिवप्रसाद सेमवाल
  • चौबट्टाखाल से वीरेन्द्र सिंह रावत
  • टिहरी से उर्मिला महर सिलकोटी
  • किच्‍छा से जीवन सिंह नेगी
To Top