Jobs

UKPSC की परीक्षा में हुआ बदलाव, अब जनवरी के आखिरी हफ्ते में आयोजन


देहरादून: उत्तराखंड में होने वाले निकाय चुनाव के कारण उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है। पहले यह परीक्षा 25 जनवरी को निर्धारित थी, लेकिन अब इसे 29 जनवरी, 2025 को आयोजित किया जाएगा। इस निर्णय के बारे में जानकारी देते हुए आयोग के सचिव, गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि राज्य में 23 जनवरी को निकाय चुनाव और 25 जनवरी को मतगणना होनी है, जिस वजह से परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है।

आयोग ने पहले 9 जनवरी से परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी करने का ऐलान किया था, लेकिन अब यह प्रवेश पत्र 13 जनवरी से आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। परीक्षा का आयोजन हरिद्वार स्थित परीक्षा भवन में किया जाएगा।

Join-WhatsApp-Group

इस निर्णय के बाद, सभी उम्मीदवारों को अब 29 जनवरी को परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा, और उन्हें प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए नई तिथि के अनुसार अपनी तैयारी करनी होगी। आयोग ने सभी उम्मीदवारों को इस बदलाव की जानकारी देने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं ताकि परीक्षा में बैठने वाले छात्र समय पर अपनी तैयारियों को पूरा कर सकें। इस बदलाव से उम्मीदवारों को और अधिक समय मिलेगा, जिससे वे अपनी तैयारी को मजबूत कर सकेंगे और परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए बेहतर तरीके से तैयार हो सकेंगे।

To Top