Uttarakhand News

उत्तराखंड: युवाओं का इंतजार खत्म, दस महीने बाद UKSSSC ने जारी किया परिणाम


देहरादून: इस वक्त की एक बड़ी खबर UKSSSC को लेकर सामने आई है। दरअसल, आयोग की तरफ से मत्स्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम अब जारी कर दिया गया है। बता दें कि इस संबंध में आयोग के सचिव एसएस रावत ने आदेश जारी किया है। गौरतलब है कि बीता कुछ समय उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं और खासकर यूकेएसएसएससी को लेकर सही नहीं रहा है।

बहरहाल, आपको बता दें कि आयोग द्वारा यह भर्ती परीक्षा 12 जून 2022 को आयोजित कराई गई थी। इसमें कुल 28 पदों के लिए 71 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। आयोग के सचिव एसएस रावत ने जानकारी दी और बताया कि इसके सापेक्ष 35 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। इन सभी के दस्तावेज का सत्यापन 26 अप्रैल को किया जाएगा।

Join-WhatsApp-Group

उल्लेखनीय है कि सत्यापन के लिए जिन अभ्यर्थियों को चुना गया है, उन्हें अपने सभी प्रमाण पत्रों, स्वप्रमाणित दो-दो प्रतियों के अलावा छह पासपोर्ट साइज तस्वीरों के साथ सुबह 9:30 बजे आयोग कार्यालय पहुंचने को कहा गया है। यह भी साफ किया गया है कि सत्यापन के दौरान किसी को भी मोबाइल फोन, कैमरा या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

To Top