Jobs

UKSSSC ने परीक्षा कैलेंडर में किया बदलाव…अब इस दिन होंगी भर्ती परीक्षाएं


UKSSSC Exam: Examination Date Changed: Uttarakhand Government Jobs:

अगर आपने भी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा आयोग की 2024 भर्ती के लिए आवेदन किया है तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल इस वर्ष उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा आयोग (UKSSSC) ने एलटी के 1544 पदों पर भर्ती की घोषणा की थी। इसके लिए 15 मार्च को आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल निर्धारित की गई थी। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने तक 51 हजार अभ्यर्थियों ने गढ़वाल मंडल के 786 और कुमाऊं मंडल के 758 उपलब्ध पदों के लिए आवेदन किया था। इन सभी पदों के लिए पूर्व में जारी परीक्षा कैलेंडर में बदलाव करते हुए UKSSSC ने परीक्षा की तिथि में बदलाव कर दिया है।

Join-WhatsApp-Group

इस दिन होगी परीक्षा

बता दें कि आबकारी परिवहन सिपाही व आबकारी उप निरीक्षक की परीक्षा एक ही दिन यानी 30 जून को होगी। 30 जून को पहले एलटी भर्ती परीक्षा होनी थी अब एलटी भर्ती परीक्षा 30 जून की जगह 18 अगस्त को होगी। परीक्षा की तीथियों में बदलाव के आदेश आयोग के सचिव एसएस रावत की तरफ से गुरुवार को जारी किए गए हैं। इसके अलावा होमगार्ड्स, हवलदार भर्ती परीक्षा (शारीरिक माप जोख परीक्षा) 1 जून, 2024, परिवहन आरक्षी, हॉस्टल मैनेजर ग्रेड-3, गृहमाता, हाऊस कीपर (महिला) – 30 जून 2024, अनुदेशक (विद्युतकार, फिटर व अन्य) 26-29 जून 2024, सहायक अध्यापक (एलटी) 18 अगस्त 2024, वाहन चालक – 7 जुलाई 2024, सहायक भंडारी – 21 जुलाई 2024, स्केलर- 4 अगस्त 2024, होमगार्ड्स, एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय के तहत हवलदार प्रशिक्षक – 11 अगस्त 2024

2020 की तुलना में इस साल कम आवेदन

परीक्षा तिथियों में हुए बदलाव को अच्छी तरह देखकर एवं सुनिश्चित कर के ही सभी अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए घर से निकलें। यदि आपने UKSSSC की भर्ती का फॉर्म नहीं भरा है लेकिन आपके किसी जानकार ने भरा है तो उस तक इस खबर को जरूर पहुंचाएं। इस साल एलटी के 1544 पदों पर 51 हजार आवेदन देखने में ज़्यादा लगते हैं। लेकिन 2020 की तुलना में यह कम नजर आते हैं। 2020 में 1431 पदों पर 60 हजार आवेदनकर्ताओं ने आवेदन किया था।

To Top