Jobs

उत्तराखंड में युवाओं के पास सरकारी अफसर बनने का मौका, समूह-ग के कई पदों पर निकली भर्ती


देहरादून: राज्य सरकार बीते कुछ समय में युवाओं पर खासा ध्यान दे रही है। चाहे वह प्रतियोगी परीक्षाओं का शुल्क माफ करने को लेकर हो या फिर लगातार नौकरियों के मौके देने को लेकर। इस बार फिर से प्रदेश के युवाओं के पास सरकारी अफसर बनने का मौका है। दरअसल UKSSSC ने 157 पदों पर भर्ती निकाली है।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके अनुसार विभिन्न विभागों में कर्मशाला अनुदेशक, अनुदेशकों के 157 पदों पर भर्ती निकली हैं। बता दें कि इन पदों के लिए 12 अक्तूबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। आयोग सचिव संतोष बडोनी ने भर्ती की निम्नलिखित जानकारी दी है।

Join-WhatsApp-Group

इन पदों पर निकली भर्ती

1. जनजाति कल्याण विभाग – अनुदेशक विद्युत

2. प्राविधिक शिक्षा विभाग – कर्मशाला अनुदेशक इलेक्ट्रॉनिक्स, कर्मशाला अनुदेशक विद्युत

3. जनजाति कल्याण विभाग – अनुदेशक डीजल मैकेनिक, अनुदेशक मोटर मैकेनिक, अनुदेशक वेल्डर, अनुदेशक फीटर

4. प्राविधिक शिक्षा विभाग – कर्मशाला अनुदेशक (फिटिंग, प्लम्बिंग, कारपेंट्री एवं पैटर्न मेकिंग मशीन शॉप, वेल्डिंग, शीट मैटल, पेंटिंग, 5. लोहकला, फाउंड्री मोल्डिंग, फिटिंग, शीट मैटल, मैकेनिकल ऑटो)

5. उत्तराखंड प्रशासन अकादमी – लाइनमैन

6. लघु सिंचाई विभाग – सहायक बोरिंग टैक्नीशियन

7. उरेडा – तकनीकी सहायक

आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने जानकारी दी कि इन पदों पर 10वीं, 12वीं और आईटीआई जैसी अर्हता को पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसकी पूरी जानकारी आयोग की वेबसाइट पर दिए गए नोटिफिकेशन से हासिल की जा सकती है।

महत्वपूर्ण जानकारी

आवेदन शुरू होने की तिथि – 12 अक्टूबर

आवेदन भरने की अंतिम तिथि – 25 नवंबर

लिखित परीक्षा – मार्च 2022 (संभावित)

To Top