देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड सादिक मूसा पकड़ा गया है। दो हफ्ते से एक स्थान से दूसरे स्थान पर भाग रहा मूसा आखिरकार यूपी पुलिस की एसटीएफ टीम के हाथ लगा है। अब उससे देहरादून में पूछताछ की जाएगी। माना जा रहा है कि कुछ अहम सुराग और बड़े नाम भी सामने आ सकते हैं।
गौरतलब है कि एसटीएफ ने आरोपित के खिलाफ तीन सितंबर को 25 हजार रुपए और लगातार फरार होने के बाद दो लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। बताया गया है कि पहले वह गोवा गया। जहां से भी वह बच गया। हालांकि, उसका साथी पकड़ा गया। मोबाइल का बिल्कुल इस्तेमाल ना करने के कारण लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही थी।
एसटीएफ उत्तराखंड लगातार उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ के संपर्क में रही। जब जानकारी मिली कि मूसा अपने साथी योगेश्वर राव के साथ नेपाल चला गया है। ऐसे में उसके लखनऊ स्थित घर की निगरानी की गई और लखनऊ आते ही एसटीएफ ने उसे दबोच लिया। अब उसे देहरादून लाकर पूछताछ होगी। बड़े नकल माफियायों के नाम और कई सुराग हाथ लग सकते हैं।