Jobs

युवाओं के लिए अच्छी खबर, उत्तराखंड पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के 272 पदों पर निकली भर्ती

उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल के 1521 पदों पर निकली भर्ती, नए साल में करें आवेदन

देहरादून: नौकरी के इंतजार में बैठे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कुल 272 पदों पर भर्ती निकाली है। यह पद पुलिस दूरसंचार विभाग में हेड कॉन्स्टेबल के हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।

गौरतलब है कि उक्त पदों पर आवेदन की आखिरी तिथि 23 फरवरी 2022 है। ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थी जल्द से जल्द अपना आवेदन जमा करा दें। बता दें कि उत्तराखंड पुलिस दूरसंचार विभाग में हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए इंग्लिशz मैथ और फिजिक्स विषयों के साथ 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन करने के लिए एलिजिबल हैं।

Join-WhatsApp-Group

आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा की बात करें तो आयोग द्वारा इसे 18 वर्ष से 22 वर्ष निर्धारित किया गया है। इसके अलावा कुछ अन्य शारीरिक मापदंड भी तय किए गए हैं। जो कि भर्ती के नोटिफिकेशन में देखे जा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी।

इस लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से केवल बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा 2 घंटे की होगी। इसके अलावा ने जानकारी आप भर्ती के नोटिफिकेशन को पढ़ कर जाना सकते हैं। इसमें कोई दोराय नहीं कि उत्तराखंड पुलिस विभाग में नौकरी का मौका एक गोल्डन चांस कहा जाता है। ऐसे में आप भी जल्द से जल्द तैयारी पूरी कर लें।

To Top