
Uttarakhand: UKSSSC LT Teacher Vacancy 2025: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने असिस्टेंट टीचर (एलटी) और स्पेशल एजुकेशन टीचर के 128 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार 17 सितंबर 2025 से 7 अक्तूबर 2025 तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में सुधार के लिए 10 से 12 अक्तूबर तक करेक्शन विंडो भी उपलब्ध रहेगी।
इस भर्ती अभियान के तहत गढ़वाल मंडल में 74 और कुमाऊं मंडल में 54 पद भरे जाएंगे। चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-07 के अंतर्गत ₹44,900 से ₹1,42,400 तक वेतनमान मिलेगा।
योग्यता और आयु सीमा
- स्पेशल एजुकेशन में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.Ed. डिग्री और RCI से मान्य CRR नंबर होना अनिवार्य।
- उम्मीदवार का UPTET या CTET उत्तीर्ण होना आवश्यक।
- आयु सीमा 21 से 42 वर्ष, आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट।
परीक्षा व शुल्क
लिखित परीक्षा 18 जनवरी 2026 को प्रस्तावित है। इसमें 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे, समय सीमा 2 घंटे होगी और नेगेटिव मार्किंग भी लागू होगी। सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों को न्यूनतम 45 अंक और एससी/एसटी अभ्यर्थियों को 35 अंक प्राप्त करने होंगे।
- आवेदन शुल्क: सामान्य/ओबीसी ₹300, जबकि एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/दिव्यांग ₹150।
आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं, जरूरी दस्तावेज अपलोड कर शुल्क जमा करने के बाद आवेदन सबमिट करना होगा। प्रिंटआउट सुरक्षित रखना जरूरी है।






