Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी:खत्म होगा गैस बुक करने का झंझट,पाइप लाइन के जरिए घरों में गैस पहुंचाने का काम शुरू


हल्द्वानी:शहर के लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है । लंबे वक्त से शहर में बिजली की तरह गैस घर पर पहुंचाने की कोशिश की जा रही थी जो अब धरातल पर उतार दी गई है। शहर में पाइप लाइन के जरिए घरों में गैस पहुंचाने का काम हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने शुरू कर दिया है।पहले चरण में कंपनी ने 3 LC लाइन बिछाने का काम कर रही है।

इस योजना का लाभ लोगों को जल्द मिलेगा। सबसे जरूरी उन्हें गैस बुक करने के झंझट से निजात मिलेगा। जितना इस्तेमाल वह करेंगे उतना उनका बिल आएगा। इस योजना का शुभारंभ रविवार शाम को भाजपा अध्यक्ष बशीधर भगत, सांसद अजय भट्ट और मेयर डॉ जोगेंद्र रौतेला संयुक्त रूप से करेंगे।

Join-WhatsApp-Group

बता दें कि हल्द्वानी के दमुवाढूंगा क्षेत्र में गैस पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि 1 साल में हल्द्वानी की कुछ कालोनियों को गैस सेवा मिलने लगेगी। HPCL की गैस पाइपलाइन की मैन लाइन डाली जा रही है, जो कटघरिया से कालाढूंगी चौराहे होते हुए रुद्रपुर जाएगी। हल्द्वानी और आसपास इंडियन ऑयल के 175254, एचपी के 20122 और बीपी के 73854 गैस कनेक्शन हैं। कंपनी की निगाहें इन कनेक्शनों पर टिकी है। कंपनी यहां पाइपलाइन बिछाकर अपने कनेक्शन बढ़ाना चाहती है। 

एचपीसीएल की योजना हल्द्वानी शहर और आस-पास के गांवों में घर-घर गैस पहुंचाने की योजना है। एचपीसीएल की यह पहल सार्थक होती है तो पानी की तरह ही गैस की सप्लाई घर-घर की जाएगी। इससे गैस खत्म होने पर सिलेंडर लेकर नहीं भागना होगा, बल्कि आप अपनी आवश्यकता के अनुरूप गैस का उपयोग करके भुगतान कर सकते हैं। ये योजना इलेक्ट्रिक मीटर पर ही निर्भर होगी। कंट्रोल रूम में जिले को मिलने वाली गैस और खपत का डाटा एकत्रित रहेगा। इसके साथ ही हर घर में मीटर लगा रहेगा।

To Top