Uttarakhand News

उत्तराखंड में आपके सुझावों से तैयार होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड, तैयारी शुरू


देहरादून: राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए कवायद तेज हो चली है। इसकी खास बात ये है कि इसके लिए आपसे भी सुझाव लिए जाएंगे। ड्राफ्ट तैयार कर रही समिति इस महीने से ही नागरिकों से ऑनलाइन सुझाव लेना शुरू करेगी। यह प्रक्रिया एक वेबसाइट के माध्यम से पूरी की जाएगी।

आयोग के सदस्य व पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने खुद इसकी पुष्टि की है। सुप्रीम कोर्ट की सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना देसाई की अध्यक्षता में गठित पांच सदस्यीय समिति ने इस हेतु अध्ययन भी कर लिया है। छह महीने के अंदर समिति को रिपोर्ट देनी है। 27 मई को समिति के गठन से अबतक तीन महीने हो चुके हैं।

Join-WhatsApp-Group

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मानें तो आने वाले दो महीनों में समिति का प्रारूप तैयार हो जाएगा। बताया गया है कि समिति द्वारा नागरिकों से सुझाव प्राप्त करने की दिशा में वेबसाइट तैयार की जा रही है। लोगों से वेबसाइट पर अपने सुझाव भेजने को कहा जाएगा।

लोगों के सुझावों के बाद हितधारकों से चर्चा की जाएगी। तब जाकर समिति ड्राफ्ट को अंतिम रूप देगी और उसे सरकार को सौंपेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि समान नागरिक संहिता की ड्राफ्ट कमेटी की पूरी प्रक्रिया खत्म होने के बाद सरकार को रिपोर्ट मिलेगी। जिसके बाद उसे लागू करने की दिशा में काम किया जाएगा।

To Top