Union Bank Of India: Jobs : News: अगर आप बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका आया है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (असिस्टेंट मैनेजर) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 30 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है।

आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवार यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले “New Registration” पर क्लिक करें, फिर आवश्यक जानकारियाँ भरें। इसके बाद अपना फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें।
योग्यता विवरण:
- असिस्टेंट मैनेजर (क्रेडिट): किसी भी विषय में स्नातक डिग्री के साथ CA, CMA (ICWA), CS या फाइनेंस में MBA/MMS/PGDM/PGDBM डिग्री आवश्यक है।
- असिस्टेंट मैनेजर (आईटी): उम्मीदवार के पास BE/B.Tech/MCA/M.Sc (IT)/MS/M.Tech या 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड M.Tech डिग्री होनी चाहिए। ये डिग्री कंप्यूटर साइंस, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, डेटा साइंस, मशीन लर्निंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या साइबर सुरक्षा जैसे विषयों में होनी चाहिए।
आयु सीमा:
उम्मीदवार की आयु 1 अप्रैल 2025 को कम से कम 22 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के लिए सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
