
हल्द्वानी: हल्द्वानी में अक्टूबर माह के अंत में बड़ा अनोखा पेजेंट होने वाला है। जिसमें आप अपने दादा – दादी या नाना – नानी को एक शानदार कंटेस्ट का हिस्सा बनाने के लिए हो जाइए तैयार। पाँच सितारा होटल में होने वाले इस आयोजन में बॉलीवुड के तमाम सितारे होंगे शामिल। कार्यक्रम निदेशक डॉ गिरीश ने बताया की इस तरह के आयोजन में वृद्ध नागरिकों को एक विशेष मंच मिलेगा। जिससे उन्हें भी 90’s में 30’s का फील मिल सकेगा। कार्यक्रम के मुख्य स्पॉन्सर डॉ रवि शर्मा निदेशक, कौशल एकेडमी इंटरनेशनल हल्द्वानी ने बताया की KAIIMT GROUP समय समय पर इस तरह के आयोजन कराते रहेगा।






