Sports News

अमेरिका में चल रहा है उन्मुक्त चंद का बल्ला, MLC में जड़ी एक और शानदार फिफ्टी

Sports news: Unmukt Chand: भारत के पूर्व क्रिकेटर और अब यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका के खिलाड़ी उन्मुक्त चंद इन दोनों मेजर क्रिकेट लीग खेल रहे हैं। उन्मुक्त लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के लिए इस टूर्नामेंट में कई उपयोगी पारी खेल चुके हैं। वहीं वो विकेट कीपिंग में भी अपना जौहर दिखा रहे हैं। ( Unmukt chand IN AMERICA)

छह पारियों में 158 बनाएं हैं

मेजर क्रिकेट लीग 2024 की बात करें तो रन बनाने के मामले में चंद टॉप 10 खिलाड़ियों में शामिल है। अब तक लीग की छह पारियों में 158 बनाएं हैं, जिसमें से उनके बल्ले से दो फिफ्टी निकली है। वहीं उनका औसत 26 से ज्यादा का रहा है। उनके बल्ले से 13 चौके और छह छक्के भी निकल चुके है, हालांकि उनका स्ट्राइक रेट 120 से कम है लेकिन अधिकतर मौके पर वह बल्लेबाजी तब कर रहे हैं जब टीम दबाव में रहती है और उन्हें एक तरफ से विकेट बचाने होते हैं और रन भी बनाने होते हैं। (Unmukt chand made 2 fifty in major cricket league )

Join-WhatsApp-Group

भारतीय टीम में शामिल किया गया

भारत में बतौर क्रिकेटर उन्मुक्त चंद की किस्मत उस तरीके से नहीं चमकी जिस तरीके का टैलेंट उनमें था। 2012 में भारत को जूनियर विश्व कप में जीत दिलाने वाले चंद की तुलना पूर्व खिलाड़ियों से होने लगी। एक बार उन्हें भारतीय सीनियर टीम के संभावित 30 खिलाड़ियों में भी शामिल किया गया था। 2013 आईपीएल के बाद से उम्मीद का करियर नीचे गिरता चला गया। हालांकि घरेलू वनडे में उनका प्रदर्शन शानदार रहा, लेकिन रणजी ट्रॉफी में वह कुछ खास नहीं कर पाए। ( Unmukt chand career )

दिल्ली से किया करियर शुरू

दिल्ली से अपना करियर शुरू करने वाले उन्मुक्त उत्तराखंड के लिए भी घरेलू क्रिकेट में खेले लेकिन वहां भी वह अपनी छाप नहीं छोड़ पाए। अंत में उन्होंने भारतीय क्रिकेटर के रूप से संन्यास लेने की घोषणा की और अमेरिका में नए सिरे से शुरुआत की। अमेरिका शिफ्ट होने के बाद से उन्मुक्त, विश्व भर की कई क्रिकेट लीग में शिरकत कर चुके हैं, हालांकि उन्हें वहां पर भी अभी अपनी पहचान स्थापित करना बाकी है।

To Top