2024 Loksabha Election Update: UP Election Update: Congress MP Candidates for UP:
गाँधी परिवार का गढ़ माने जाने वाली उत्तरप्रदेश की अमेठी और राय बरेली सीट से उत्तरप्रदेश राज्य चुनाव समिति गांधी परिवार के उम्मीदवार चाहती है। उत्तरप्रदेश के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व से राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी को उत्तरप्रदेश से प्रत्याशी बनाने का निवेदन किया है। अजय राय का कहना है कि इन दोनों सीटों से जनता और पार्टी कार्यकर्ता चाहते हैं कि वो चुनावी रण में उतरें और जीत हासिल करें। आपको बता दें कि कांग्रेस और सपा के बीच उत्तरप्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में 63 और 17 सीटों का समझौता हुआ है, यानी 17 सीटें कांग्रेस के हिस्से में आई हैं जिनमें अमेठी और राय बरेली की सीट भी शामिल हैं।
हालांकि कांग्रेस अपनी पहली सूची में अपने उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए 39 सांसदों के नामों पर मुहर लगा चुकी है। इन 39 नामों में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी का नाम भी शामिल है, लेकिन उत्तरप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के बयान के बाद माना जा रहा है कि 2024 का लोकसभा चुनाव राहुल गांधी दो सीटों से लड़ सकते हैं। राहुल केरल की वायनाड के अलावा उत्तरप्रदेश की अमेठी सीट से भी चुनाव लड़ सकते हैं। अपने निवेदन में अजय राय ने प्रियंका गांधी के भी राय बरेली से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। बता दें कि राय बरेली सीट से सोनिया गांधी चुनाव लड़ती और जीतती आई हैं लेकिन उनके राजयसभा सांसद बन जाने के बाद राय का कहना है कि अब उस सीट पर कार्यकर्ता दोबारा गांधी परिवार से ही प्रत्याशी चाहते हैं।
कांग्रेस अपनी दूसरी सूची में कई महत्वपूर्ण नामों की घोषणा कर सकती है। इन नामों में भाजपा के बाघी नेताओं के नाम होने की दृढ़ संभावना बनी हुई है। राज्य चुनाव समिति के बाद राय का यह बड़ा बयान सभी को सोच में डाले हुए है। अगर राय के बयान पर केंद्रीय चुनाव समिति अपना निर्णय बनाकर राहुल और प्रियंका को 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने को कहती है तो ऐसा पहली बार होगा जब गांधी परिवार का हर सदस्य एक ही साल में संसद में प्रवेश पाने के लिए चुनाव लड़ेगा। अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि कांग्रेस में विश्वसनीय नेताओं की कमी के कारण पार्टी प्रियंका गांधी को चुनाव लड़वा सकती है और अमेठी से राहुल गांधी को एक और मौका दे सकती है।