National News

यूपी बोर्ड रिजल्ट: गंगादेवी कन्या इण्टर कॉलेज के छात्राओं ने फिर किया मुरादाबाद का नाम रोशन


मुरादाबाद:वामिक अब्दुल्ला : उत्तर प्रदेश के 10वीं और 12वी के नतीजे सामने आ गए है। इस बार फिर छात्राओं ने लड़कों को पीछे छोड़ा है। परीक्षा पास करने वाले छात्रों का प्रतिशत 72.27% है जबकि छात्राओं का प्रतिशत 78.81% है। बात मुरादाबाद गंगादेवी कन्या इण्टर कॉलेज सेरुआ धर्मपुर की करें तो स्कूल का रिजल्ट इंटर में 95 प्रतिशत और हाईस्कूल का 97.20 प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में निधि ने 86.66 प्रतिशत लाकर टॉप किया तो वहीं हिमानी ने 82.5 और सौफिया सैफी ने 82 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

वहीं इंटर में वैशाली पुत्री मुकुट पाल ने 85.20%अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया। निकिता पाल ने 81.2 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे और रहनुमा परवीन ने 80.20 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही।  विद्यायल के प्रबंधक तथा प्रधानाचार्या निलीमा चौहान ने छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इंटर विज्ञान वर्ग का परीक्षाफल 99 प्रतिशत रहा तो कला वर्ग का परीक्षाफल 92 प्रतिशत रहा। उन्होंने कहा कि छात्रों की कामयाबी ही स्कूल की शिक्षा प्रणाली को दर्शाती है। हमें खुशी है कि छात्रों ने अपनी मेहनत को कामयाबी तक पहुंचाया। उन्होंने स्कूल के सभी अध्यापकों को भी बधाई दी। 

Join-WhatsApp-Group

वहीं बात पूरे राज्य की करें तो हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 के परिणाम रविवार को घोषित कर दिए। हाईस्कूल में 75.16 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं जबकि इंटरमीडिएट में 72.43 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। पिछले वर्ष की तुलना में हाईस्कूल के उत्तीर्ण प्रतिशत में 6.02 की कमी आई है जबकि इंटरमीडिएट में 10.19 प्रतिशत कम परीक्षार्थी पास हुए हैं। हाईस्कूल की टॉप-10 सूची में विभिन्न जिलों के 55 विद्यार्थियों के नाम हैं जबकि इंटरमीडिएट टॉप-10 में 42 विद्यार्थियों के नाम हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के सभापति डॉ. अवध नरेश शर्मा ने रविवार को परिणाम घोषित किए। हाईस्कूल में बृज बिहारी सहाय इंटर कॉलेज शिवकुटी इलाहाबाद की अंजली वर्मा ने टॉप किया है। अंजलि को 600 मं 578 नंबर मिले हैं। इंटरमीडिएट में सर्वोदय इंटर कॉलेज गोपालगंज फतेहपुर के रजनीश शुक्ला और श्री साई इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग बाराबंकी के आकाश मौर्या ने संयुक्त रूप से प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। दोनों को 500 में 466 नंबर मिले हैं।

To Top