
Missing Person : Haldwani : Railway Police : Uttar Pradesh : Vinay Kumar Dixit : नीब करौरी बाबा के दर्शन के लिए कैंची धाम आए उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर निवासी 42 वर्षीय विनीत कुमार दीक्षित रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार विनीत कुमार दो जनवरी की शाम बाबा के दर्शन करने के बाद रात 09:47 बजे हावड़ा–काठगोदाम एक्सप्रेस से शाहजहांपुर के लिए रवाना हुए थे। लेकिन पांच जनवरी तक भी वह अपने घर नहीं पहुंचे।
काफी तलाश के बावजूद जब उनका कोई सुराग नहीं मिला….तो उनके भाई प्रदीप कुमार ने काठगोदाम जीआरपी थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी। प्रदीप ने बताया कि भाई का मोबाइल नंबर भी बंद जा रहा है। उन्होंने पुलिस से शीघ्र तलाश करने और आवश्यक कार्रवाई करने की गुहार लगाई।
काठगोदाम जीआरपी पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।






