Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में ग्राहक ने जमा किए 330 रुपए, UPCL ने 46 लाख रुपए के बिल को किया Settle


Uttarakhand News:Haldwani: UPCL: Bill: हल्द्वानी में यूपीसीएल ने एक ग्राहक को 46 लाख रुपए से ज्यादा का बिल भेज दिया। इस मामले की चर्चा पूरे राज्य में हो रही है। हालांकि विभाग ने पहले ही जानकारी दे दी थी कि इस संसोधित किया जाएगा, ताकि उपभोक्ता को परेशान नहीं होना पड़े। ल्द्वानी के नगर निगम के वार्ड संख्या 43 अरावली वाटिका छड़ियाल के निवासी हंसा दत्त जोशी के पास बिजली के बिल को लेकर  46 लाख 60 हजार 151 रुपए का मैसेज आया। हंसा दत्त ने बिल की शिकायत ट्रांसपोर्ट नगर स्थित ऊर्जा निगम के दफ्तर में की जहां से उन्हें हीरानगर कार्यालय भेजा गया। जहां पर हीरानगर के अधिकारियों ने उन्हें जल्द बिल में सुधार करने का आश्वासन दिया है।

Ad

वहीं अब हंसा दत्त जोशी को विभाग ने राहत दे दी है। विभाग ने 46 लाख रुपए के ज्यादा के बिल को संसोधित कर दिया है। ग्राहक ने 330 रुपए अदा कर टेंशन को दूर किया है। यूपीसीएल ग्रामीण डिवीजन हल्द्वानी के अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह ने बताया कि उपभोक्ता के पुराने मीटर में कुछ कमी थी जिसके कारण बिल अधिक आया। विभाग की ओर से कहा गया है कि अगर बिल से संबंधित परेशानी सामने आती है तो तुरंत ऊर्जा निगम के दफ्तर में संपर्क करें।

Join-WhatsApp-Group
To Top