Nainital-Haldwani News

दिल्ली जाने वाले यात्री ध्यान दें, रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर आया अपडेट


हल्द्वानी: रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए जरूरी सूचना है। बरेली- रेलवे प्रशासन ने इज्जतनगर मंडल के किच्छा रेलवे स्टेशन पर पैदल उपरिगामी पुल के गर्डर के लाॅन्चिंग कार्य हेतु 23/24 मार्च 2023 की मध्य रात्रि में 4 घण्टे का यातायात ब्लाॅक किया है। इसके चलते जैसलमेर से काठगोदाम को जाने वाली 15013 रानीखेत एक्सप्रेस गाड़ी को रामपुर-लालकुआं रेल खण्ड के मध्य स्थित बिलासपुर रोड रेलवे स्टेशन पर 24 मार्च, 2023 को 60 मिनट नियंत्रित कर संचालित किया जायेगा। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए रेल प्रशासन को खेद हैl

वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन 22 से 28 मार्च तक कैंट रेलवे स्टेशन की जगह बनारस (मडुआडीह) रेलवे स्टेशन से चलाई जाएगी। रेलवे ने यह निर्णय बनारस-प्रयागराज रेल खंड के झूंसी-रामनाथपुर स्टेशनों के मध्य पैच दोहरीकरण कार्य और झूंसी स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग के चल रहे को देखते हुए लिया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक 18 से 25 मार्च तक प्री-इंटरलॉक एवं 26 से 28 मार्च, तक नॉन इंटरलॉक कार्य किया जाना है। जबकि 28 मार्च को रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया जाना है। ऐसे में ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। जिसमें मुख्य रूप से नई दिल्ली से वाराणसी कैंट के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस भी शामिल है, जो 18 मार्च से लेकर 28 मार्च तक प्रयागराज-जंघई-भदोही के रास्ते वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी।

Join-WhatsApp-Group
To Top