Nainital-Haldwani News

बनभूलपुरा मामले की सुनवाई अब अगले साल, एक बड़ा अपडेट आया सामने

Ad

Banbhulpura News: Supreme Court: Railway: हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र से जुड़ा रेलवे भूमि अतिक्रमण मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बहुचर्चित प्रकरण पर अब सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 3 फरवरी को होगी। पहले इस मामले की सुनवाई 10 दिसंबर को प्रस्तावित थी, लेकिन वह नहीं हो सकी। इसके बाद 16 दिसंबर की तारीख तय की गई थी, जिसे अब बदल दिया गया है।

सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, न्यायालय ने सुनवाई की नई तिथि तीन फरवरी 2025 निर्धारित की है। इस मामले में रेलवे प्रशासन ने अदालत के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए संबंधित भूमि पर पूर्ण स्वामित्व का दावा किया है।

रेलवे के अनुसार, लगभग 30 हेक्टेयर भूमि पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण किया गया है। जांच में करीब 3365 से अधिक अवैध निर्माण चिन्हित किए गए हैं, जहां अनुमानित 40 हजार से अधिक लोग रह रहे हैं।

हजारों परिवारों की आजीविका और आवास से जुड़ा यह मामला बेहद संवेदनशील माना जा रहा है। ऐसे में 3 फरवरी को होने वाली सुनवाई को लेकर प्रभावित लोगों के साथ-साथ प्रशासन की भी निगाहें सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी हुई हैं। अदालत का निर्णय इस पूरे विवाद की आगे की दिशा तय करेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top