हल्द्वानी: भीमताल बस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है, क्योंकि एक और घायल यात्री ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसके अलावा, एक अन्य घायल यात्री को गंभीर अवस्था में एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। इस यात्री को एयर एंबुलेंस के माध्यम से गौलापार हेलीपैड से एआईआईएमएस ऋषिकेश शिफ्ट किया गया। सिटी मजिस्ट्रेट ए.पी. वाजपेई ने बताया कि डॉक्टरों की सलाह पर इस घायल यात्री को बेहतर उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश एयरलिफ्ट किया गया है।