Nainital-Haldwani News

नैनीताल में हुई शूटिंग… लाइफ हिल गई वेब सीरीज HOTSTAR में सबसे आगे निकली


Web series, Life Hill gai:-अपनी खूबसूरत वादियों के लिए प्रसिद्ध उत्तराखंड राज्य केवल पर्यटक को के लिए ही नहीं बल्कि फिल्म के प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स के लिए भी पहली पसंद बना रहता है। ऐसे में ही बीते महीनों यहां पर एक वेब सीरीज की शूटिंग की गई थी। पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक की नई वेब सीरीज ‘लाइफ हिल गई’ को उत्तराखंड की ही वीडियो में शूट किया गया था। इसके बाद यह वेब सीरीज 9 अगस्त को हॉटस्टार ओटीटी पर रिलीज कर दी गई थी। इस वेब सीरीज को दर्शकों का इतना प्यार मिला कि बीते हफ्ते यह भारत की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज में शामिल हो गई। बता दें कि इस वेब सीरीज की शूटिंग उत्तराखंड के नैनीताल और रानीखेत में की गई है, जिसमें दर्शकों को उत्तराखंड की संस्कृति, समस्या और खूबसूरत वादियां भी दिखाई गई है।

क्या है कहानी?

Join-WhatsApp-Group

हॉटस्टार ओरिजिनल की वेब सीरीज “लाइफ हिल गई”, दो भाई-बहनों के बीच अपने दादा की विरासत के लिए संघर्ष की कहानी है। इस वेब सीरीज में दादा दोनों भाई बहनों को एक लंबे समय से वीरान पड़े होटल को बहाल करने की चुनौती देते हैं और कहते हैं कि जो भी इसमें सफल होगा उसे पूरी विरासत मिल जाएगी। दोनों भाई-बहन इसके लिए पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन तभी होटल के भूतिया होने की खबर फैल जाती है। सस्पेंस, रोमांच, हॉरर, प्यार और प्रतिस्पर्धा जैसी कई घटनाओं से गुजरते हुए दादा की विरासत पा लेने की कहानी दर्शकों को उत्साह में बांधे रखती है।

भारत की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सिरीज़ में शुमार

आरुषि निशंक द्वारा निर्मित और हिमश्री फिल्म्स द्वारा दर्शकों के बीच लाई गई भारतीय वेब सीरीज “लाइफ हिल गई” को आधिकारिक तौर पर और्मेक्स मीडिया पर सप्ताह की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय वेब सीरीज बन गई है। देवेन्दु शर्मा, कुशा कपिला और मुक्ति मोहन के शानदार प्रदर्शन के कारण यह वेब सीरीज हर किसी की जुबान पर है।

लाइफ हिल गई” वेब सीरीज की निर्माता आरुषि निशंक ने बताया कि इस वेब सीरीज की पूरी शूटिंग उत्तराखंड में ही की गई है। वेबसीरीज को प्रदेश की खूबसूरत वादियों और दिल को छू लेने वाली कहानी के साथ बनाया गया है। इस वेब सीरीज की कहानी एक परिवार के बीच आपसी प्रेम, सौहार्द के साथ ही कटुता, स्पर्धा और व्यक्तिगत विकास की भावना को बताती है। उन्होंने बताया, कि इस वेब सीरीज में उत्तराखंड के परिवेश और रिति-रिवाज को दर्शाया गया है। इस वेब सीरीज में हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज के लोकप्रिय कलाकारों ने अभिनय किया है, जिनमें मिर्जापुर फेम देवेन्दु शर्मा उर्फ मुन्ना भैया, मुक्ति मोहन, कबीर बेदी, विनय पाठक, हेमंत पांडे, भाग्यश्री और कुशा जैसे दिग्गज कलाकार शामिल है।

उन्होंने विश्वास जताया, कि “लाइफ हिल गई” की इस सफलता के बाद उत्तराखंड, निर्माता और निर्देशकों की पहली पसंद बनेगा, जिससे यहां के फिल्म उद्योग व पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही स्थानीय कलाकारों व लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

To Top