Dehradun News

राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में आवेदन हेतु अपडेट, 630 सीटों पर मिलेगा प्रवेश

Rajiv Gandhi Navodaya Vidyalaya
Ad

Uttarakhand News: Rajiv Gandhi Navodaya Vidyalaya 2025: Application Forms Now Open in Uttarakhand: उत्तराखंड बोर्ड की ओर से राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बोर्ड ने कक्षा छह में प्रवेश के इच्छुक छात्रों के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक रूप से शुरू कर दी है।

इस साल राज्य के 13 जिलों में कुल 630 सीटों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में प्रवेश लेने वाले छात्रों को कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक निशुल्क आवासीय शिक्षा प्रदान की जाती है। परीक्षा की संभावित तिथि 15 मार्च 2026 घोषित की गई है। परीक्षा का आयोजन उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद नैनीताल-रामनगर द्वारा किया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियां:

आवेदन की अंतिम तिथि: 13 दिसंबर 2025 (विद्यालयों में जमा)

आवेदन खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पहुंचाने की अंतिम तिथि: 20 दिसंबर 2025

इस वर्ष खाली सीटों के लिए कक्षा 6 के अलावा कक्षा 7, 8, 9 और 11 में भी आवेदन किए जा सकते हैं। अभ्यर्थी आवेदन पत्र खंड शिक्षा अधिकारी/मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही विभागीय वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in से भी आवेदन डाउनलोड किया जा सकता है। उत्तराखंड बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय पर आवेदन जमा करें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top