नई दिल्ली: भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस समय क्रिकेट से दूर हैं। बीते दिसंबर माह में हुई सड़क दुर्घटना में ऋषभ को चोटें लगी थी। अबतक ऋषभ उससे उबर रहे हैं। मगर ऋषभ फैंस के दिल से कभी दूर नहीं हो सकते। फैंस ने उन्हें इतना याद किया कि ऋषभ को आईपीएल में दिल्ली का मैच भी देखने आना ही पड़ा। अब पंत अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे तो फैंस ने उनका स्वागत भी गर्मजोशी के साथ किया। इस दौरान एक महिला फैन ने तो कुछ ऐसा कर दिया कि उर्वशी रौतेला अपना गुस्सा भी नियंत्रित नहीं कर सकीं।
दरअसल, मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन का पहला होम गेम खेलने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में उतरी। उनके सामने थे गत वर्ष की विजेता गुजरात टाइटंस। मैच के दौरान आकर्षण का सारा केंद्र मुकाबला खेल रहे खिलाड़ी नहीं बल्कि मैच देखने आए ऋषभ पंत रहे। हादसे के बाद पहली बार मैदान पर दिखे ऋषभ पंत खुद तो खुश दिखे ही, इसके अलावा वो जिस किसी से भी मिले, उसके चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी। इस दौरान ऋषभ पंत को लेकर फैंस भी उत्सुक हो गए।
एक महिला फैन ऋषभ के लिए पोस्टर लेकर आई थी, जिसपर लिखा था कि, “ईश्वर का शुक्र है कि उर्वशी यहां नहीं है।” मैच खत्म हुआ तो ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी। इतनी वायरल हुई कि ये फोटो उर्वशी रौतेला के पास भी पहुंच गई। उर्वशी रौतेला इस पोस्टर से नाराज और दुखी दिखाई दी। उन्होंने इसे इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर लिखा कि, “अपने स्वयं के जीवन का दर्शक बनना, जीवन की पीड़ा से बचना है।” इस फोटो को उर्वशी ने अपलोड कर सभी से पूछा, “क्यों?”
उर्वशी रौतेला के सपोर्ट में उनके फैंस जरूर उतरे हैं। मगर काफी सारे सोशल मीडिया यूजर्स उर्वशी को ट्रोल कर रहे हैं। गौरतलब है कि यह कोई पहली बार नहीं हो रहा है। पहले भी कई दफा उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत का नाम एक दूसरे के साथ जोड़ा जाता रहा है। इसमें कोई दोराय नहीं कि उर्वशी और ऋषभ के फैंस बार बार एक दूसरे से लड़ने का मौका नहीं छोड़ते। ज्ञात हो कि दोनों देवभूमि उत्तराखंड के ही रहने वाले हैं।