
उत्तराखंड: जापान से देश के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। उत्तराखंड के पौड़ी जिले के युवा शक्ति उत्तम सिंह रावत ने आज जापान में आयोजित एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बेंच प्रेस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल हासिल किया। इस सफलता के साथ ही उन्होंने नेशनल रिकॉर्ड भी तोड़ दिया और अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम गर्व से बुलंद किया।
उत्तम सिंह रावत ने बताया कि इस चैंपियनशिप में दुनिया भर के 25 देशों के एथलीट शामिल थे। 74 किलोग्राम वेट कैटेगरी में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने अपनी ताकत और कौशल से सभी का दिल जीत लिया। उनके इस प्रदर्शन ने न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया है।
