Uttar Pradesh

एक फर्जी कॉल ने ली मां की जान, बेटी को लेकर कही ऐसी बात, महिला को लगा सदमा


Fake Call: Death: एक फर्जी कॉल ने महिला शिक्षक की जान ले ली है। मामला साइबर ठगी से जुड़ा है। एक महिला को व्हाट्सएप पर कॉल आता है कि मै पुलिस स्टेशन से बोल रहा हूं, आपकी बेटी ‘सेक्‍स रैकेट’ में फंस गई है. अभी उसे हिरासत में लिया गया है, अगर आप 1 लाख रुपये भेज देते हैं, तो उसके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया जाएगा। ये सुनकर महिला सदमे में चले गई और उनकी मौत हो गई।

मामला आगरा का है। आगरा के थाना जगदीश पूरा सुभाष नगर अलबतिया की रहने वालीं 58 साल की मालती वर्मा अछनेरा के राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल में शिक्षिका थीं। उनके परिवार में सरकारी जॉब से रिटायर्ड पति हैं। एक बेटा है, जिसकी शादी हो चुकी है। 30 सितंबर को जब वो स्कूल में बच्चों को पढ़ा रही थीं, तो उसी दौरान उनके मोबाइल पर एक व्हाट्सएप कॉल आया। जिस नंबर से कॉल आया, उस पर पुलिस की वर्दी में फोटो लगा था। उधर से आवाज आई कि आपकी बेटी को सेक्स रैकेट में पकड़ा गया है। अभी आप इस नंबर पर ऑनलाइन एक लाख रुपये भेज दोगे, तो आपकी बेटी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी, उसको यहीं से छोड़ दिया जाएगा।

Join-WhatsApp-Group

ये सुनकर महिला डिप्रेशन में आ गईं और उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। ठग ने उन्हें कई बार कॉल किया। बेटी के सेक्स रैकेट में पकड़े जाने की खबर से वो खुद को संभाल नहीं पाईं। इसके बाद उन्होंने अपने बेटे को सारी कहानी बताई, तो बेटे ने बहन से बात की, जो आगरा के कॉलेज में बी. फार्मा कर रही है। बहन ने कहा कि वह तो कॉलेज में है, बेटे ने अपनी मां को कॉल किया और कहा कि घबराओ मत यह फर्जी कॉल था। बहन कॉलेज में पढ़ रही है, लेकिन मालती वर्मा दहशत में आ गई और वह उस घटना से उबर नहीं पाईं। उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही थी। वह किसी तरह घर पहुंचीं। घर पर भी वह खुद को संभाल नहीं पाई और सीने में दर्द की शिकायत बताने लगीं। ऐसे में परिवार के लोग उन्‍हें तुरंत आगरा के सरोजिनी नायडू मेडिकल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।

To Top