Railway Updates: Lalkuan: Uttarakhand: सूरत स्टेशन पर विकास कार्य 08 जनवरी से 08 मार्च 2025 तक
पश्चिम रेलवे प्रशासन ने यात्री सुविधा में सुधार और परिचालनिक सुगमता के लिए सूरत स्टेशन के विकास कार्य हेतु 08 जनवरी से 08 मार्च 2025 तक 60 दिनों के लिए ब्लॉक दिए हैं। इस दौरान कई ट्रेनें सूरत स्टेशन की बजाय उधना स्टेशन से संचालित होंगी।
गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 19092, गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस, 04 मार्च 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को सूरत स्टेशन के बजाय उधना स्टेशन से संचालित होगी।
- उधना स्टेशन पर यह ट्रेन 05:00 बजे पहुंचेगी और 05:05 बजे प्रस्थान करेगी।
लालकुआं-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 22544, लालकुआं-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस, 13 जनवरी से 04 मार्च 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को सूरत स्टेशन के बजाय उधना स्टेशन से चलेगी।
- उधना स्टेशन पर यह ट्रेन 05:00 बजे पहुंचेगी और 05:05 बजे प्रस्थान करेगी।
लखनऊ जं.-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 20922, लखनऊ जं.-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस, 12 जनवरी से 02 मार्च 2025 तक प्रत्येक सोमवार को सूरत स्टेशन के बजाय उधना स्टेशन से चलेगी।
- उधना स्टेशन पर यह ट्रेन 16:55 बजे पहुंचेगी और 17:00 बजे प्रस्थान करेगी।
मुजफ्फरपुर-सूरत साप्ताहिक एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 19054, मुजफ्फरपुर-सूरत साप्ताहिक एक्सप्रेस, 12 जनवरी से 02 मार्च 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को सूरत स्टेशन के बजाय उधना स्टेशन से चलेगी।
- उधना स्टेशन पर यह ट्रेन 17:10 बजे पहुंचेगी।
गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 20942, गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस, 05 मार्च 2025 तक प्रत्येक सोमवार और बुधवार को सूरत स्टेशन के बजाय उधना स्टेशन से चलेगी।
- उधना स्टेशन पर यह ट्रेन 23:54 बजे पहुंचेगी और 23:59 बजे प्रस्थान करेगी।
सूरत-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी
- ट्रेन नंबर 09065, सूरत-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी, 08 मार्च 2025 तक प्रत्येक सोमवार को सूरत स्टेशन के बजाय उधना स्टेशन से 08:35 बजे चलेगी।
छपरा-सूरत साप्ताहिक विशेष गाड़ी
- ट्रेन नंबर 09066, छपरा-सूरत साप्ताहिक विशेष गाड़ी, 08 मार्च 2025 तक प्रत्येक बुधवार को सूरत स्टेशन के बजाय उधना स्टेशन पर 13:35 बजे पहुंचेगी।
सूरत-छपरा द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 19045, सूरत-छपरा द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस, 08 मार्च 2025 तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को सूरत स्टेशन के बजाय उधना स्टेशन से 10:20 बजे चलेगी।
छपरा-सूरत द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 19046, छपरा-सूरत द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस, 08 मार्च 2025 तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को सूरत स्टेशन के बजाय उधना स्टेशन पर 15:55 बजे पहुंचेगी।
यात्रियों से अपील
रेलवे प्रशासन ने सभी यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इन परिवर्तित मार्गों और समयों के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं और स्टेशन पर यात्रा के दौरान किसी भी असुविधा से बचने के लिए समय से पहले पहुँचें।