देहरादून:ठंड की मार झेल रहे उत्तराखण्ड में स्वाइन फ्लू के मामलों ने चिंता पैदा कर दी है। देहरादून में इसके चलते एक अन्य महिला की मौत हो गई है। वहीं यह आंकड़ा 10 तक पहुंच गया है। इसके अलावा मंगलवार को ही चार नए मरीजों में भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। यह आंकड़े उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून के है।
इस मामले में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर एसके गुप्ता ने बताया कि 36 वर्षीय महिला को कुछ दिन पूर्व पटेलनगर स्थित श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। महिला की रिपोर्ट पहले ही पॉजिटिव आ गई थी। वहीं, चार नए मरीजों में भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि मैक्स अस्पताल में दो और दून अस्पताल व श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में एक-एक मरीज में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में कुल पांच, मैक्स अस्पताल में चार, सिनर्जी अस्पताल में दो और दून अस्पताल में एक मरीज भर्ती हैं। वहीं एक मरीज अस्पताल से छुट्टी लेकर चला गया है।
उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है, जिसमें अब तक एक विदेशी नागरिक समेत 10 लोग अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठे हैं। सूबे में दिन प्रति दिन बढ़ रहे स्वाइन फ्लू के मरीजो की संख्या से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया है. साथ ही देहरादून के चीफ मेडिकल ऑफिसर (सीएमओ) ने भी स्वाइन फ्लू को लेकर सभी स्कूल और कॉलेजों को एडवाइजरी जारी की है।
मोटापा कैसे होगा कम, देखे साहस होम्योपैथिक की ये वीडियो टिप्स
सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वो छात्रों को स्वाइन फ्लू को लेकर सचेत कर दें और उनको इससे बचने के उपाय भी बताएं। सूबे में स्वाइन फ्लू के वाइरस के प्रकोप से न सिर्फ स्वास्थ्य महकमे की नींद उड़ी हुई है, बल्कि लोगों के लिए यह वायरस जानलेवा भी साबित हो रहा है।इसके अलावा बीते 17 दिनों मे स्वाइन फ्लू के कारण 10 मरीजों की मौत हो चुकी है। मृतकों में एक फ्रांस का नागरिक भी शामिल है। मृतक फ्रांसीसी नागरिक की पहचान 72 वर्षीय पियरे रेनियर्स के रूप में हुई है।