Uttarakhand News

अल्मोड़ा की पूर्व डीएम अब टिहरी में संभालेंगी IAS मंगेश घिल्डियाल की कुर्सी


अल्मोड़ा की पूर्व डीएम टिहरी में संभालेंगी IAS मंगेश घिल्डियाल की कुर्सी

देहरादून: टिहरी को नया डीएम मिल गया है। आईएएस ईवा आशीष श्रीवास्ताव जिले की नई डीएम होंगी। वह आईएएस मंगेश घिल्डियाल की जगह लेंगी जो पीएमओ जा रहे हैं। आईएएस मंगेश घिल्डियाल को चार साल के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय में अंडर सेक्रेटरी के पद पर नई जिम्मेदारी मिली है। आईएएस घिल्डियाल के पीएमओ जाने से यह पद खाली था। आईएएस ईवा आशीष श्रीवास्ताव इससे पहले कई अहम जिम्मेदारियों को निभा चुकी हैं। वह अपर सचिव, सामान्य प्रशासन मुख्यमंत्री, पेयजल, प्रबंध निदेशक गढ़वाल मंडल विकास निगम तथा संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड का अतिरिक्त प्रभार संभाल रही थी। अब उनसे यह प्रभार वापस ले लिया गया है और उन्हें जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ईवा आशीष अल्मोड़ा में डीएम की कुर्सी संभाल चुकी हैं। वह जुलाई 2017 में अल्मोड़ा की जिलाधिकारी बनी थी। उनका कार्यकाल काफी सराहनीय रहा था। अल्मोड़ा नगर की सफाई व्यवस्था पर उनका खासा ध्यान केंद्रित रहा था। अब उन्हें टिहरी की जिम्मेदारी दी गई है। लोगों को उनसे काफी अपेक्षाएं होंगी क्योंकि बतौर डीएम आईएएस मंगेश घिल्डियाल ने कई अहम फैसले लिए थे। इसके अलावा वह जनता से डायरेक्ट कांटेक्ट में रहते थे।

To Top