
देहरादून: इस दीपावली के मौके पर उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विशेष तैयारियाँ की हैं। यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि इस समय बिजली की मांग लगभग 4.6 करोड़ यूनिट चल रही है और इसके मुकाबले उपलब्धता भी लगभग उतनी ही है। लेकिन दिवाली के दौरान बिजली की मांग 5 करोड़ यूनिट तक पहुंचने का अनुमान है…और इसके लिए कंपनी ने पूरी तरह से तैयारी की है।
यूपीसीएल ने यह सुनिश्चित किया है कि कहीं भी आपूर्ति में कोई बाधा आए तो उसे न्यूनतम समय में दूर कर दिया जाएगा। इसके लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां आपूर्ति पर पल-पल नजर रखी जाएगी। यदि कहीं भी आपूर्ति में कोई रुकावट आती है..तो इसकी सूचना तुरंत संबंधित अधिकारी से लेकर यूपीसीएल मुख्यालय तक पहुंचेगी।
एमडी अनिल कुमार ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि दिवाली पर बिजली आपूर्ति का हर कदम पर ध्यान रखा जाए। अगर कहीं ट्रांसफार्मर फूंकता है, तो उसे भी न्यूनतम समय में बदलने का इंतजाम किया जाएगा। इसके साथ ही, सभी खंडों में ट्रॉली ट्रांसफार्मर की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है…ताकि आकस्मिक स्थिति में तुरंत सुधार किया जा सके।
यूपीसीएल ने बिजली के लोड पर भी नजर रखने का फैसला लिया है, ताकि कोई भी दिक्कत हो तो तुरंत उस पर कार्रवाई की जा सके। उपभोक्ता अगर कहीं आपूर्ति से संबंधित कोई शिकायत करना चाहते हैं, तो वे 1912 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके या [email protected] पर ई-मेल करके अपनी समस्याएं दर्ज कर सकते हैं।
यूजेवीएनएल भी दिवाली के दौरान बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए तैयार है। यूजेवीएनएल के एमडी डॉ. संदीप सिंघल ने सभी अधिकारियों को अधिकतम विद्युत उत्पादन के लिए प्रतिबद्ध रहने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत सभी हाइड्रो प्रोजेक्ट पर टीमें तैनात की गई हैं, ताकि दिवाली के दौरान यूपीसीएल को अधिकतम बिजली उपलब्धता मिल सके।






