Bageshwar News

देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर समेत 7 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

Ad

Uttarakhand: Weather Update: उत्तराखंड मौसम विभाग ने बुधवार, 03 सितम्बर 2025 के लिए भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। देहरादून, उत्तरकाशी, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, चम्पावत और बागेश्वर जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। इन जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है, जिससे भूस्खलन, सड़क अवरोध और नदियों-नालों का जलस्तर बढ़ने का खतरा बना रहेगा। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है। संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है। आपदा प्रबंधन विभाग ने भी जिला प्रशासन को पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहने और आपात स्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top