Chamoli News

उत्तराखंड: एक साथ 40 स्कूली बच्चे बीमार, स्वास्थ्य विभाग ने भेजे सैंपल जांच को

health
Ad

HealthAlert : HepatitisA : ChildHealth : Gairsain : MedicalCheckup : SafeWater : विकासखंड गैरसैंण के मटकोट गांव के आंगनबाड़ी और प्राथमिक विद्यालय में अज्ञात बीमारी से प्रभावित बच्चों की सेहत में सुधार हो रहा है। 25 जनवरी को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग ने जांच शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण किया था।

इस दौरान कुल 79 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिनमें 40 बीमार बच्चे शामिल थे। साथ ही 25 बच्चों के खून के नमूने लिए गए। स्वास्थ्य विभाग ने अब इन नमूनों को हेपेटाइटिस ए की जांच के लिए लैब भेज दिया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण के चिकित्सा अधीक्षक डा. अर्जुन रावत ने कहा कि रिपोर्ट रविवार तक आ जाएगी।

डा. रावत ने कहा कि बच्चों के बीमार होने के पीछे गंदा पानी या अस्वच्छ भोजन संभावित कारण हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि जलसंस्थान द्वारा पानी के नमूने भी लिए गए, जिनकी रिपोर्ट सामान्य आई है। अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए नमूनों की रिपोर्ट का इंतजार है।

एसीएमओ डा. वैष्णव ने कहा कि जांच का दूसरा चरण जारी है। कुछ बच्चों के लीवर में प्रारंभिक संक्रमण पाया गया था…जिन्हें दवाइयां दे दी गई हैं और अब वे स्वस्थ हैं।

जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता मुकेश कुमार ने कहा कि शुक्रवार को मटकोट के आंगनबाड़ी केंद्र और प्राथमिक विद्यालय में पानी की आपूर्ति के सैंपल लिए गए थे, जिनकी शनिवार शाम रिपोर्ट सही आई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top