Champawat News

उत्तराखंड: विधायक और दारोगा में तीखी बहस, बोले – तूने अंगुली कैसे दिखाई?

MLA Khushal Singh Adhikari
Ad

UttarakhandNews : KhushalSinghAdhikari : Champawat : ViralVideo : PoliceDrama : PoliticalControversy :  लोहाघाट से कांग्रेस विधायक खुशाल सिंह अधिकारी एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सार्वजनिक रूप से दारोगा को धमकाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में विधायक कहते हैं ये काम बाद में होगा, तेरा काम पहले हो जाएगा। यह घटना सोमवार को पाटी ब्लॉक के खरही श्मशान घाट के पास हुई।

विधायक अधिकारी जम्मू-कश्मीर स्थित अग्रिम चौकी पर संदिग्ध परिस्थितियों में शहीद हुए अग्निवीर दीपक सिंह की अंतिम यात्रा में शामिल हुए थे। दारोगा भी वहीं ड्यूटी पर तैनात थे। जब जवान की पार्थिव देह को वाहन से घाट तक ले जाने की तैयारी की जा रही थी….तब विधायक और पाटी थाना प्रभारी एसओ बिपुल जोशी के बीच बहस हो गई।

वायरल वीडियो में विधायक अपनी अंगुली दिखाते हुए दारोगा को तमीज सिखाने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में सुना जा सकता है, “मैं छोटी आवाज में बात कर रहा हूं, तू बड़ी आवाज में बात कर रहा है। तुझे तमीज होना चाहिए। कौन हूं मैं। ये काम बाद में होगा, तेरा काम पहले हो जाएगा। इस दौरान कुछ लोग विधायक को शांत कराने की कोशिश करते नजर आते हैं।

विधायक के भतीजे आनंद अधिकारी चंपावत जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। विवाद बढ़ने के बाद समर्थकों ने विधायक को दूसरी ओर खींच लिया और लगभग 15 मिनट बाद सीओ शिवराज सिंह राणा दोनों के बीच बातचीत कर मामले को शांत कराया।

इस मामले पर एसओ बिपुल जोशी ने कहा कि मैं दो माह पहले ही पाटी थाने में आया हूं। विधायक से पहली बार आमने-सामने की मुलाकात थी इसलिए तुरंत नहीं पहचान पाया। विधायक सम्मान चाहते थे। श्मशान घाट पर गमगीन माहौल में ऐसा संभव नहीं था।

वहीं विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने घटना का अपना पक्ष रखते हुए कहा कि दारोगा ने हाथ से मुझे किनारे हटने को कहा। जब मैंने उनसे थोड़ी दूरी बनाए जाने को कहा…तो गुस्सा हो गए और कहा कि आपको तमीज होना चाहिए। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top