
रुद्रपुर: बरा क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी…जिसमें किच्छा निवासी 40 वर्षीय सतविंदर सिंह की मौत हो गई जबकि उसका साथी हरपाल सिंह गंभीर रूप से घायल है। दोनों दशहरा मेला देखने के बाद वापस लौट रहे थे जब यह हादसा हुआ।
घटना के बाद सतविंदर सिंह को पहले सितारगंज के उप जिला अस्पताल ले जाया गया…जहां उसकी हालत गंभीर देख उसे रुद्रपुर के निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहाँ भर्ती करने से इंकार कर दिया गया। अंततः उसे जिला अस्पताल लाया गया…जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पाते ही सतविंदर के स्वजन अस्पताल पहुंचकर बिलख उठे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।






