
FraudAlert : DehradunCrime : TreasureScam : VastuFraud : PoliceAction : देहरादून में थाना रायपुर और राजपुर क्षेत्रों में दो अलग-अलग मामलों में लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पहला मामला तंत्र-मंत्र के नाम पर हुआ….जबकि दूसरा वास्तु और प्रेम जाल के बहाने महिला से रकम हड़पने का है।
तंत्र-मंत्र के नाम पर खजाने का झांसा
नाथूवाला निवासी राजकुमार ने पुलिस को शिकायत दी कि डेढ़ साल पहले उसकी मुलाकात हसीन राणा से हुई थी। हसीन राणा ने अपने साथियों वाजिद और जावेद के साथ उसे विश्वास में लेकर दावा किया कि उसके घर के नीचे सोना-चांदी दबा है। आरोपियों ने कमरे में चिराग जलाकर और कुछ चांदी के सिक्के दिखाकर राजकुमार को यकीन दिलाया।
इसके बाद पूजा और तंत्र-मंत्र के बहाने पीड़ित से रकम ऐंठी गई। आरोपियों ने राजकुमार की लक्सर स्थित सात बीघा जमीन 24 लाख रुपए में बिकवा दी और नथूवाला की जमीन से 61 लाख रुपए नकद हड़प लिए। जब खरीदार जमीन पर कब्जा लेने पहुंचे…..तो पीड़ित को ठगी का पता चला। थाना रायपुर में हसीन राणा, वाजिद और जावेद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
वास्तु के नाम पर महिला से ठगी
गुरुग्राम की एक महिला ने थाना राजपुर में शिकायत दर्ज कराई कि हल्द्वानी निवासी ललित मोहन पांडे ने उसे अपने रेस्टोरेंट और बार का वास्तु कार्य कराने के बहाने देहरादून बुलाया। ललित ने महिला को प्रेम जाल में फंसाया और शादी का झांसा दिया।
महिला ने आरोप लगाया कि उसने बार लाइसेंस और इंटीरियर कार्य के लिए कुल 55 लाख रुपए दिए….जो उसने अपने पिता से उधार लिए थे। जब महिला ने पार्टनरशिप की मांग की….तो आरोपी टालमटोल करने लगा और बाद में शादी से इनकार कर दिया। आरोप है कि आरोपी ने परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी।
थाना राजपुर प्रभारी प्रदीप रावत ने कहा कि महिला की शिकायत पर ललित मोहन पांडे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।






