
Two months after disruption, four trains to run on Uttarakhand route: जम्मू मंडल में प्राकृतिक आपदा के कारण दो माह से प्रभावित चार ट्रेनों का संचालन अब निर्धारित शेड्यूल के अनुसार फिर से शुरू किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि नवंबर माह से इन ट्रेनों का संचालन पूरी तरह सामान्य हो जाएगा।
बीते अगस्त में जम्मू मंडल में भारी बारिश, जलभराव और भूस्खलन के कारण रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ था। इस दौरान जम्मू से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच संचालित कई ट्रेनों को निरस्त या शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया था।
स्थिति सामान्य होने के बाद अब इस रूट पर ट्रेनों का संचालन सामान्य होने लगा है। इस बीच सहारनपुर से मुरादाबाद मंडल तक संचालित होने वाली 15655/56 कामाख्या–श्री माता वैष्णो देवी कटरा–कामाख्या एक्सप्रेस और 14609/10 योगनगरी ऋषिकेश–श्री माता वैष्णो देवी कटरा–योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन नवंबर माह में पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार फिर से शुरू होगा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने कहा कि कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन 2 नवंबर से कामाख्या और 5 नवंबर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा से चलना शुरू करेगी। वहीं श्री माता वैष्णो देवी कटरा–योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन 1 नवंबर से ऋषिकेश और श्री माता वैष्णो देवी कटरा से पूर्व निर्धारित समय अनुसार संचालित होगी।






