
LeopardAttack : Kotdwar : PauriGarhwal : HumanWildlifeConflict : ForestArea : UttarakhandNews : ChildDeath : पौड़ी गढ़वाल जिले के विकासखंड जयहरीखाल की ग्राम पंचायत बरस्वार में शनिवार शाम गुलदार के हमले से सनसनी फैल गई। ग्राम पंचायत बरस्वार निवासी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य वीरेंद्र लाल की डेढ़ वर्षीय पोती याशिका गुलदार का शिकार हो गई।
जानकारी के अनुसार शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे याशिका अपने माता-पिता जितेंद्र और प्रियंका के साथ घर के आंगन में थी। इसी दौरान जंगल की ओर से अचानक आए गुलदार ने माता-पिता की आंखों के सामने बच्ची पर झपट्टा मारा और उसे उठाकर जंगल की ओर ले गया। माता-पिता की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्ची की तलाश शुरू की गई।
काफी खोजबीन के बाद रात करीब नौ बजे घर से कुछ दूरी पर जंगल क्षेत्र में बच्ची का शव बेहद खराब हालत में बरामद हुआ। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक का माहौल है।
बताया जा रहा है कि यह घटना लैंसडौन वन प्रभाग के पालकोट जंगल क्षेत्र से सटे इलाके में हुई है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।
इस घटना के बाद गांव और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार की गतिविधियों पर निगरानी बढ़ाने और ठोस कार्रवाई की मांग की है।






