Haridwar News

उत्तराखंड: बिजली कटौती से नाराज विधायक ने अफसरों के घरों की काटी लाइन

Congress MLA Action
Ad

Power Cut Protest : Haridwar News : Congress MLA Action : झबरेड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाति का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक खुद बिजली के खंभे पर चढ़कर प्लास की मदद से बिजली विभाग के अफसरों के आवासों की बिजली लाइन काटते नजर आ रहे हैं। इस अनोखे विरोध ने पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दिया है।

दरअसल ग्रामीण इलाकों में लगातार कई दिनों से सुबह-सवेरे हो रही बिजली कटौती को लेकर विधायक काफी नाराज चल रहे थे। उनका कहना है कि इस वजह से आम लोगों का दैनिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। किसानों, मजदूरों और घरेलू उपभोक्ताओं को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है।

विधायक वीरेंद्र जाति ने मीडिया से बातचीत में बताया कि करीब 15 से 20 दिन पहले उन्होंने बिजली विभाग के सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर (एसई) से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया था। उन्होंने सुझाव दिया था कि अगर बिजली की कमी है तो कटौती सुबह के बजाय दोपहर के समय की जाए, ताकि लोगों को कम दिक्कत हो। साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी थी कि यदि व्यवस्था नहीं सुधरी तो वे आंदोलन करेंगे।

विधायक के अनुसार शिकायत के बाद कुछ दिनों तक स्थिति में सुधार जरूर हुआ, लेकिन उसके बाद फिर वही हालात बन गए। उन्होंने बताया कि बीते दिन उनके क्षेत्र में करीब 12 घंटे तक बिजली गुल रही, जिससे लोगों में भारी रोष है।

इसी नाराजगी के चलते विधायक ने बिजली विभाग के अफसरों के आवासों की बिजली काटने का कदम उठाया। उनका कहना है कि इसका मकसद किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं….बल्कि अफसरों को आम आदमी के दर्द का एहसास कराना है।

वीरेंद्र जाति ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि अब भी बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ….तो वह बिजली विभाग की पूरी कॉलोनी की बिजली लाइन काटने से भी पीछे नहीं हटेंगे। फिलहाल इस घटना के बाद प्रशासन और बिजली विभाग हरकत में आ गया है….और मामले पर नजर रखी जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top