Uttarakhand News

उत्तराखंड: नौकरी से हटाए जाने पर गुस्साए युवक ने बेकरी में लगाई आग

Aag
Ad

Dehradun : BakeryFire : ArsonCase : Arrested : Investigation : करनपुर क्षेत्र में एक सिरफिरे युवक ने काम से हटाए जाने की रंजिश में ‘माहेश्वरी बेकर्स’ में आग लगाकर लाखों रुपये का नुकसान कर दिया। आगजनी में बेकरी का फर्नीचर, छह एसी, फ्रिज और कच्चा माल जलकर राख हो गया।

जानकारी के अनुसार ओल्ड डालनवाला निवासी शुभम माहेश्वरी की करनपुर चौक के पास बेकरी और कारखाना है। दो जनवरी को उन्होंने भगत सिंह कालोनी निवासी अभिषेक कुमार को सफाई के काम पर रखा था….लेकिन उसका व्यवहार ठीक न होने के कारण दो दिन बाद ही उसे हटा दिया गया। इससे नाराज होकर अभिषेक ने धमकी दी थी कि इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा।

चार जनवरी की रात करीब एक बजे जब बेकरी बंद थी और मालिक घर जा चुके थे अभिषेक वहां पहुंचा और कारखाने में मौजूद दिव्यांग कर्मचारी विकास गुसाईं के साथ मारपीट की। इसके बाद उसने शटर पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। घटना की पूरी वारदात बेकरी और कारखाने में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।

आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटें बगल में स्थित एक पड़ोसी के घर तक पहुंच गई….जिससे वहां भी नुकसान हुआ। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

डालनवाला कोतवाली पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपित अभिषेक कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर संतोष कुंवर ने कहा कि मामले की जांच जारी है और भविष्य में ऐसे हादसों से बचने के लिए सुरक्षा उपायों पर भी ध्यान दिया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top