Chamoli News

उत्तराखंड: शिक्षा पर भारी जानवर, भालू की हलचल से स्कूल की बदली टाइमिंग

CHAMOLI NEWS
Ad

Chamoli : BearAttack : GuldarTerror : SchoolTimingChange : UttarakhandNews : उत्तराखण्ड से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर चमोली जिले से सामने आ रही है। जिले में वन्य जीवों खासकर भालू और गुलदार की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए एक बार फिर स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है।

चमोली जिले में अब सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी और निजी विद्यालय सुबह 10 बजे खुलेंगे और दोपहर 3 बजे छुट्टी होगी। वहीं जिले में संचालित सभी आंगनबाड़ी केंद्र सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक संचालित किए जाएंगे।

इस संबंध में चमोली जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश के अनुसार यह नई समय-सारणी 15 जनवरी 2026 तक लागू रहेगी। आदेश का पालन न करने वाले विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिला प्रशासन का कहना है कि लगातार विद्यालयों, जनप्रतिनिधियों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से वन्य जीवों की सक्रियता की सूचना मिल रही थी। कई स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र ऐसे क्षेत्रों में हैं….जिनके रास्ते वन क्षेत्रों से होकर गुजरते हैं। इससे मानव और वन्य जीव संघर्ष की घटनाओं की आशंका बनी हुई है।

गौरतलब है कि सोमवार को पोखरी विकासखंड क्षेत्र के जूनियर हाईस्कूल हरिशंकर में एक भालू ने छात्र पर हमला कर दिया था। इस घटना में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया….हालांकि स्कूल के शिक्षकों ओर छात्र ने समय रहते साहस दिखाते हुए छात्र की जान बचा ली।

जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया है….ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top