देहरादून: प्रदेश के एक और लाल ने देश के लिए अपने प्राणों को त्याग दिया है। गुरुवार को शोपियां में हुए बम धमाके में देहरादून निवासी सैनिक प्रवीण सिंह शहीद हो गए। इस धमाके में दो अन्य सैन्यकर्मी घायल हुए हैं। उनके गांव में कोहराम मच गया है। बता दें कि शहीद हुए जवान का एक छह साल का बेटा भी है।
मूल रूप से भिलंगना ब्लॉक के पांडोली गांव निवासी 30 वर्षीय प्रवीण सिंह पुत्र प्रताप सिंह पिछले महीने छुट्टी पर घर आए थे। बताया जा रहा है कि बीते दिन कुछ जवान आतंकियों की टोह लेने एक निजी वाहन से जा रहे थे। तभी गांव सीडू के पास एक बम धमाका हुआ, जिसमे गाड़ी तो क्षतिग्रस्त हुई ही, बल्कि उसमें सवार तीन जवान बुरी तरह जख्मी हो गए।
घायलों में प्रवीण सिंह की उपचार के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद ना सिर्फ टिहरी जिले में बल्कि पूरे उत्तराखंड में उन्हें नमन किया जा रहा है। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन द रजिस्टेंस फ्रंट ने ली है। बता दें कि शहीद का परिवार देहरादून के बंजारावाला में रहता है। जबकि उनके पिता भी पूर्व फौजी रहे हैं।