देहरादून: विधानसभा के मॉनसून सत्र से जनता के लिए भी कई फरमान आए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई अहम घोषणाएं की हैं। सत्र में सीएम धामी ने प्रतिभाग करते हुए ऊर्जा, परिवहन, पेयजल शहरी विकास विभाग के लिए अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।
कोरोना काल में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए प्रशंसनीय कार्यों की सराहना करते हुए सीएम धामी ने आशाओं को पांच माह तक 2-2 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाने का ऐलान किया। इसके साथ ही उन्हें एक-एक टैबलेट मोबाइल भी दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: नए आंकड़े सामने आए,हल्द्वानी में वैक्सीनेशन 130 प्रतिशत,जिले में जल्द होगा 100 प्रतिशत
मुख्यमंत्री धामी ने ऊर्जा विभाग के लिहाज से बड़ी घोषणा करते हुए विद्युत बिलों के फिक्स्ड चार्ज को 03 माह हेतु छूट प्रदान करने की बात कही। बता दें कि इससे करीब 2,24,604 लोगों का सीधा फायदा होगा। इसपर करीब 2463.81 लाख रुपए खर्च होंगे।
विद्युत बिलों के विलम्ब भुगतान के लिए भी बड़ी राहत दी गई है। इसके अधिभार पर तीन माह के लिए छूट दी जाएगी। इस पर लगभग 3642.00 लाख रुपये का व्यय भार आएगा। वहीं परिवहन विभाग के अंतर्गत सेवायान कर में छह माह के लिए छूट दी जाएगी।
साथ ही पंजीकरण प्रमाण पत्र, फिटनेस, परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि को रिन्यू कराने पर विलंब शुल्क पर छह महीने की छूट देने की घोषणा की गई है। शहरी विकास विभाग के अंतर्गत पर्यावरण मित्रों को प्रति माह 2000 रुपए की प्रोत्साहन राशि पांच माह तक दी जाएगी।
इतना ही नहीं पीएम स्वनिधि में पंजीकृत सभी लाभार्थियों को पांच माह तक 2-2 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा पेयजल विभाग के अंतर्गत राज्य के समस्त ऐसे जल / सीवर उपभोक्ताओं को फायदा होगा जिन्होंने 31 दिसम्बर, 2021 तक अवशेष देयों का एकमुश्त भुगतान किया होगा। इन्हें विलम्ब शुल्क की राशि शत प्रतिशत माफ किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उत्तराखंड की दो बेटियों का चयन,एकता और स्नेह तैयार हैं
यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ की नई शुरुआत का हिस्सा बने पौड़ी निवासी क्रिकेटर रॉबिन बिष्ट