Chamoli News

उत्तराखंड: बड़ी नंदा जात की तारीख तय, कुरूड़ सिद्धपीठ में पंचांग गणना के साथ मुहूर्त घोषित

BadiNandaJaat
Ad

Nanda Devi : Badi Nanda Jaat : Kurud Siddhpeeth : Gopeshwar : Chamoli : Uttarakhand : नंदा देवी सिद्धपीठ कुरूड़ में बड़ी नंदा जात के आयोजन को लेकर तस्वीर अब साफ हो गई है। पंचांग गणना के अनुसार बड़ी नंदा जात का आयोजन पांच सितंबर को किया जाएगा। बसंत पंचमी के अवसर पर गौड़ ब्राह्मणों ने हक-हकूकधारियों की मौजूदगी में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर शुभ मुहूर्त निकाला और इसकी औपचारिक घोषणा की।

कुरूड़ स्थित नंदा देवी मंदिर परिसर में धार्मिक अनुष्ठानों के साथ कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहां पारंपरिक भजन, जागर और धार्मिक गीतों की प्रस्तुति भी दी गई। बड़ी संख्या में श्रद्धालु और हकहकूकधारी इस अवसर पर मौजूद रहे।

गौरतलब है कि नंदा देवी राजजात को लेकर इन दिनों सिद्धपीठ कुरूड़ और नौटी के बीच मतभेद की स्थिति बनी हुई है। श्री नंदा देवी राजजात समिति ने व्यवस्थाओं और अधिमास का हवाला देते हुए राजजात का आयोजन 2027 में करने की घोषणा पहले ही कर दी। वहीं हकहकूकधारियों ने इसे परंपरा के विपरीत बताते हुए इसी वर्ष पंचांग के अनुसार बड़ी नंदा जात आयोजित करने का निर्णय लिया था।

इसी क्रम में पहले से घोषित कार्यक्रम के तहत कुरूड़ में बसंत पंचमी के दिन बड़ी नंदा जात का मुहूर्त निकाला गया। बड़ी जात आयोजन समिति के अध्यक्ष कर्नल हरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आयोजन से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और परंपराओं के अनुरूप जात का आयोजन किया जाएगा।

वहीं कुरूड़ मंदिर समिति के अध्यक्ष सुखवीर रौतेला ने कहा कि बड़ी नंदा जात की तिथि घोषित कर दी गई है और श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता की अपील की गई है। बड़ी नंदा जात को लेकर क्षेत्र में धार्मिक उत्साह का माहौल है और आने वाले दिनों में तैयारियां और तेज की जाएंगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top