हल्द्वानी: बनबसा नगर पंचायत में भाजपा की ओर से अध्यक्ष पद की उम्मीदवार बिमला सजवाण ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में जनसपर्क अभियान किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनीं और उन्हें पूरा करने का वादा भी किया। इस मौके पर बिमला सजवाण ने कहा कि उनका विकास विजन आगामी चुनावों में उन्हें जी दिलाएगा। उन्होंने कहा कि बनबसा को चमकाने के लिए स्ट्रीट लाइटों से लेकर नगर में साफ-सफाई, नालियों का निर्माण और बिजली-पानी की व्यवस्था ठीक होना जरूरी है।
बिमला सजवाण ने कहा कि बनबसा के विकास के लिए महिलाओं को भी अपनी भूमिका निभानी होगी। हमारी कोशिश रहेगी कि कुछ ऐसी योजनाएं लाइ जाएं जिससे महिलाएं अपनी कला से कुछ रोजगार पा सकें। भाजपा की ओर से अध्यक्ष पद की उम्मीदवार बिमला सजवाण के प्रचार के लिए परिवहन मंत्री यशपाल आर्य भी पहुंचे। उन्होंने लोगों से भाजपा की विकास की तरफ बढ़ती हुई कार्यशैली के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा महिलाओं को साथ में लेकर चलने वाली पार्टी है और बिमला सजवाण आने वाले चुनावों में विजय प्राप्त कर महिलाओं को इसका उदाहरण पेश करेंगे। वैसे भी बिमला सजवाण बनबसा और पास के क्षेत्रों में कोई नया चेहरा नहीं है। वह लंबे वक्त से राजनीतिक और सामाजिक रूप से बनबसा के विकास में भागेदारी पेश करती नजर आती रही हैं। इसे देखते हुए उनके जनसपंर्क में काफी भी काफी लोग अपनी मौजूदगी पेश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उनका विजन के बाजार इलाकों के लिए नहीं बल्कि निर्गम क्षेत्रों के लिए भी है। हमारी कोशिश है कि ऐसा काम हो जो युवा पीढ़ी के लिए उदाहरण पेश करें। बिमला सजवाण की मानें तो बनबसा में पानी निकासी की समस्या सबसे बड़ी है जिससे वो लोगों को निजात जल्द दिलाने की कोशिश करेंगी।