Uttarakhand News

उत्तराखंड में अब ब्यूटी पार्लरों की निगरानी भी शुरू…बर्दाश्त नहीं होगी एक भी गलती


देहरादून: गलत काम पर जब तक नजर नहीं पड़ती, तब तक वह काम गलत नहीं होता। उसे अंजाम देने वाले लोग उसे सही ही मानते हैं। अब उत्तराखंड में ब्यूटी पार्लरों पर छापेमारी शुरू हो गई है। राज्य कर विभाग ने साफ कर दिया है कि टैक्स चोरी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी कड़ी में देहरादून, ऋषिकेश और मसूरी में कई जगह कार्रवाई की गई है।

राज्य कर विभाग के उपायुक्त यशपाल सिंह ने जानकारी दी और बताया कि देहरादून, ऋषिकेश, मसूरी में कई ब्यूटी पार्लर बड़ा कारोबार कर रहे हैं, इसकी सूचना लगातार मिल रही थी। यह भी पता चला कि बड़ा कारोबार होने के बाद भी टैक्स ठीक से जमा नहीं हो रहा है। ऐसे में विभाग ने चार प्रतिष्ठित पार्लर के 8 ठिकानों पर छापा मारा है।

Join-WhatsApp-Group

गौरतलब है कि ब्यूटी पार्लर की कड़ी में टैक्स चोरी को लेकर यह पहली बार कार्रवाई हुई है। उपायुक्त यशपाल सिंह ने यह भी बताया कि ब्यूटी पार्लर सेवाओं पर 18% जीएसटी निर्धारित है। ऐसे में पार्लर चलाने वाले ग्राहकों से पैसे लेते हैं, लेकिन जीएसटी नहीं भरते। इसलिए अब लगातार नजर रखी जा रही है। पार्लरों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में लाखों की टैक्स चोरी का अनुमान लगाया गया है।

To Top